चमकदार त्वचा के लिए स्वस्थ भोजन जरुरी है (homemade beauty tips for face)। फल, अंडा और शहद ये सब हमारी बॉडी के लिए अच्छे ही नहीं, जबकि इन्हें खाने और लगाने से चेहरे पर निखार भी आता है। आप चाहे फलों का फेस पैक काम लेती हो या फिर उन्हें अपनी डाइट में लेती हों, फल चेहरे के लिए बहुत उपयुक्त होते हैं। तो आइए आप को 7 फ़ूड जो रखेंगे आपकी त्वचा को हरदम सुंदर,बेदाग और चमकदार..
यह भी पढ़े:-Healthy Diet: स्वस्थ आहार
homemade beauty tips for facei
7 Best Healthy Food for Glowing Skin in Hindi
नींबू का रस
देखो नींबू खाने में जितना बढ़िया लगता है, उतना ही यह आपकी त्वचा के लिए भी अच्छा है। यह आपकी स्किन के छोटे-छोटे छेद होते उन्को को टाइट करता है, आपके चेहरे से तेल हटाने में मदद करता है और चेहरा एकदम साफ और चमकदार बना देता है।
healthy food for glowing skin in hindi
पपीता
पापित में पपेन नामक एंजाइम होता है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। ये हमारी स्किन की सारी गंदगी को बाहर निकलने में मदद करता है और मृत कोशिकाओं को हटाता है। रोज़ एक गिलास पपीता पिने से और पपीते को मैश करके चेहरे पर लगाने से चेहरा साफ और चमकदार होता है।
healthy food for glowing skin in hindi
beauty tips for face in hindi
यह भी पढ़े:-बालो को हेल्दी रखने के लिए जरुरी विटामिन
स्ट्रॉबेरी
यह एक क्लीजिंग मास्क के तौर पर काम आ सकता है। इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट होता है। आप स्ट्रॉबेरी को पीस कर सीधे ही चेहरे पर भी रगड़ सकती हैं।
beauty tips for face in hindi
केला
यह एक प्रभावी मॉइस्चराइजर होता है, जो कि चेहरे को रिफ्रेश करता है। बस एक केला पीसिए और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाइए और चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दीजिए।
beauty tips for face in hindi
संतरा
इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो स्किन की बनावट को सुधारता है। इसको खाने से चेहरे पर ज़ल्दी झुर्रियां नहीं पड़ेंगी। आप संतरे के छिलके का पाउडर एक स्क्रबर के रूप में भी प्रयोग कर सकती हैं।
यह भी पढ़े:-मोटापा कम के लिए क्या उपाय करे ?
शहद
इसका उपयोग आप चेहरे पर हर रोज यूज कर सकती हैं। इसका आप एक फेस पैक भी बना सकती हैं। यह चेहरे से मुंहासे हटाता है और स्किन को कोमल बनाता है। इसे केवल पांच मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरा धो लें।
आम
इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ए होता है जो आपकी स्किन की एजिंग से लड़ता है। साथ ही यह स्किन में खिंचाव bhi पैदा करता है।
बालो की देखभाल कैसे करे
नींद संबंधी विकार और लक्षण क्या है?
महिलाओ के लिए (Heart, Mind, and Body) हार्ट, माइंड और बॉडी के लिए हेल्थ टिप्स
सुबह की सैर को सेहतमंद बनाने के कुछ टिप्स:(Morning Walk)
natural beauty tips for face whitening, simple beauty tips for face, food for glowing skin, how to get glowing skin overnight, how to make face glow and fair at home, how to get glowing skin in 2 weeks, skin care tips in Hindi at home, simple beauty tips for face, beauty tips for face glow, beauty tips for face pimples, natural beauty tips for face whitening, beauty tips for face in Hindi
3 thoughts on “खूबसूरत चमकती त्वचा चाहती हैं तो लीजिये ये 7 सेहतमंद आहार”