पद्मासन का अर्थ होता है कमल। इस आसान को करते समय आसान की स्थति कमल के सामान हो जाती है। इसलिए इस आसान को पद्मासन कहते है। यह आसान मैडिटेशन का सबसे अच्छा तरीका है। यह आसान कई प्रकार से शारीरक विकारो में लाभदायक है।
READ:-अनुलोम-विलोम प्राणायाम
पद्मासन करने की विधि | padmasana benefits in hindi
- जमीन पर आसन लगाकर उस पर बैठकर दोनों हाथो को सामने की और फैलाकर बैठ जाये। स्वास को सामान्य रखे।
- अब दायी टांग को पिंडली और पैरो से पकड़कर धीरे-धीरे घुटने पर मोड़ ले। 90 डिग्री के कोण के बाद टांग को मोड़ने में थोड़ी कठनाई होती है इसलिए इसका धीरे धीरे अभ्यास करें।
READ:-कैसे करे मयूरासन
- इसके बाद आप दाहिने पैर के गट्टे और पंजे को पकड़े और दाहिने टांग को थोड़ा ऊपर उठाते हुए अंदर की और खिचिये।
- दाहिने पैर के एड़ी बायीं जांघ की जड़ से लगाकर कस लें।
READ:-गोमुखासन क्या है- our health tips
- अब इसके बाद बायीं टांग को घुटने से मोड़कर गट्टे को बाये हाथ से तथा पंजे को दाहिने हाथ से पकड़कर थोड़ा ऊपर उठाये।
- बाये पैर की एड़ी को दायी जांघ से सटा दीजिये। फिर ज्ञानमुद्रा में करके अंगुलियों को घुटनो पर रखे। अब ध्यान लगाए।
READ:- वज्रासन योग के लाभ और विधि
पद्मासन से होने वाले लाभ | padmasana steps
इस आसन से वात-रोग, पेट रोग और कब्ज आदि रोग में लाभ मिलता है।
इस आसन में ध्यान लगाने से फायदे और बाद जाते है। क्योंकि ध्यान लगाने से आलोकिक शक्तियों का समावेश होता है।
शरीर का सिकुड़ना,कान्ति और दीर्घ यौवन सहज में लाभदायक है।
यह बहुत ही जल्दी मन को एकाग्र करने में लाभदायक है।
इस आसन से पाचन क्रिया ठीक होती है।
यह आसन रक्त चाप को नियंत्रण करता है।
5 thoughts on “मन अशांत है तो करे पद्मासन | Padmasana”