योगमुद्रा आसन | Yoga Mudra Asana

योगमुद्रा आसन क्या है? | Yoga Mudra Asana

योग में योगमुद्रा का बड़ा महत्व है। इसी कारण इसे “योगमुद्रा आसन” कहा जाता है।

और ये भी पढ़े:- हनुमान आसन कैसे करें | Hanuman Asana

योगमुद्रा आसन के लाभ | Yoga Mudra Asana Benefits

  • इस आसान से टांगों और पिण्डलियों में जमा हुआ मल उखड़ता है, टांगों के पुट्ठे मजबूत होते हैं।
  • पाचन तंत्र पुष्ट होता है। आमाशय,क्लोम, प्लीहा व आतें प्रभावित होती हैं, पुरानी कब्ज टूटती है।
  • इस आसन से रीढ़ की हड्डी, स्नायुओं एवं कमर की पेशियों को भी लाभ मिलता है।
  • यह जोड़ों के दर्द, मधुमेह और मोटापा दूर करता है।

और ये भी पढ़े:- सर्वांगासन योग- विधि और फायदे

योगमुद्रा आसन की विधि | Yoga Mudra Asana Steps

योगमुद्रा आसन की विधि | Yoga Mudra Asana Steps

पद्मासन में बैठें। एड़ियों को नाभि के नीचे मिलाएं। पीठ के पीछे हाथों को ले जाकर बाईं कलाई को दाहिने हाथ से पकड़ें। मुट्ठी में बंद करें। सीधे तनकर बैठें।

फिर सिर को नीचे झुकाना आरम्भ करें। प्रयास करें कि माथा भूमि को स्पर्श कर ले। सांस भरते हुए पूर्व स्थिति में आ जाएं।

अब सांस छोड़ते हुए बायें घुटने पर मोड़ें। यह ध्यान रखे कि कमर से ही मोड़ना है, केवल गर्दन को दायें-बायें नहीं, तभी ठीक तरह से इस आसन का लाभ उठा पायेंगे, अन्यथा इस आसन की उपयोगिता खत्म हो जाती है।

नये व्यक्ति जितना आगे झुक सकते हैं उतना ही आप अपने आपको झुकायें, और धीरे-धीरे और आगे झुकाने का अभ्यास करें।

इसको दाये-बाये भी कर सकते है। अपने आपको कमर से पूरी तरह दायी और मोड, स्वास भरे और स्वास छोड़ते हुए दाये घुटने पर माथे को लगाए, स्वास भरते हुए वापस आये। उसी प्रकार बायीं और कमर को मोड़े। स्वास छोड़ते हुए बाये घुटने पर मोड़े।

और ये भी पढ़े:- सुप्त वज्रासन कैसे करे, विधि और लाभ

विशेष

इस आसन में पदूमासन लगाकर बैठा जाता है।

दोनों हाथों को पीठ के पीछे की ओर ले जाकर एक हाथ से दूसरे हाथ की कलाई पड़क ली जाती है।

यह आसन लगाते समय आपका मुख उत्तर दिशा की ओर न हो।

इस आसन के लिये स्वाभाविक रूप से पांच मिनट ही बहुत होते हैं।

योगमुद्रा आसन करने का समय

योग मुद्रा आसन को शुरू में पांच सेकेण्ड से आरम्भ करके इसे पन्द्रह मिनट तक किया जा सकता है।

और ये भी पढ़े

सन्तुलनासन की विधि और लाभ | Santolanasana Yoga

वज्रासन योग के लाभ और विधि | Vajrasana

Leave a Comment