Adhd Facts: एडीएचडी (ध्यानाभाव एवं अतिसक्रियता विकार) के प्रकार

कुछ सामन्या व्यवहार बच्चो में देखे जाते है जैसे- गुस्सा हो जाना, इसकी भी काम को करते समय ध्यान नहीं देना और अपने आवेग को नियंत्रण नहीं कर पाना आदि देखी जाती है। इसके अलावा कुछ लक्षण के बावजूद बच्चा नियमित पढ़ाई और काम कर लेता है तो वो ADHD नहीं है।

और ये भी पढ़े:-एडीएचडी (ADHD) क्या है और इसके लक्षण क्या है

एडीएचडी(ADHD) कितने प्रकार होते हैं(Types of Adhd)

एडीएचडी के तीन प्रकार होते हैं- Adhd Facts

1. ध्यानाभाव सम्बंधित एडीएचडी (Predominantly Inattentive ADHD)

अगर किसी को इस प्रकार का ADHD है तो उसे संवेगशील और अतिसक्रियता (Impulsive and Hyperactivity) के मुकाबले ध्यानाभाव से सम्बंधित लक्षणों का अनुभव हो सकता है।

इस प्रकार के ADHD में बच्चो को ध्यान केंद्रित करने में समस्या आती है और बच्चो किसी भी गतिविधि पर ध्यान नही दे पाते।

और ये भी पढ़े:-जाने हार्ट अटैक आने के संकेत

इसके लक्षण है

  • ये लोग किसी काम से जल्दी ऊब जाते है।
  • इस प्रकार के ADHD में दूसरों को नहीं सुनते।
  • निर्देशों का पालन करने में दिक्कत आती है।
  • बातें भूल जान और आसानी से विचलित हो जाना।
  • किसी एक काम में ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत आती है।
  • इसमें वो धीरे धीरे चलते हैं और ऐसा लता है की वे दिन में सपने देख रहे हैं।
  • कुछ नया सीखने में दिक्कत आती है और विचारो को व्यवस्थित नहीं कर पाते।
  • जानकारी को व्यवस्थित करने की उनकी क्षमता दूसरों की तुलना में अधिक धीमी और कम सटीक होती है।
  • किसी भी चीज जानकारी लेने की क्षमता और सटीकता कम होती है और धीरे करते है।
  • ध्यानाभाव सम्बंधित एडीएचडी समस्या लड़कों में अधिक होता है।
  • किसी कार्य को पूरा करने के लिए आवश्यक वस्तुएं खो देते हैं।

2.  अति-सक्रियता सम्बंधित एडीएचडी (Predominantly Hyperactive-Impulsive ADHD)

इस प्रकार के एडीएचडी में संवेगशील और अतिसक्रियता (Impulsive and Hyperactivity) के लक्षण होते हैं। इस प्रकार के एडीएचडी से ग्रस्त लोगो में ध्यानाभाव के लक्षण भी हो सकते है, लेकिन ये मुख्य लक्षण नहीं हो सकते।

संवेगशील और अतिसक्रियता (Impulsive and Hyperactivity) प्रकार के बच्चो में बेचैनी के लक्षण पाए जाए है।

इस प्रकार के बच्चे कुछ भी गलत कर सकते है और गलत करने से पहले कुछ नहीं सोचते है।

इन्हे संभालना बहुत मुश्किल होता है क्योंकिये कभी भी Aggressive हो सकते है।

और ये भी पढ़े:-साइनस का घरेलु उपचार

इसके लक्षण है

  • शांत रहने में परेशानी महसूस करते हैं।
  • लगातार चलते रहते हैं।
  • अधीर रहते हैं।
  • इनको घबराहट और बेचैनी महसूस होती है।
  • लगातार एक ही जगह नहीं बैठ पाना।
  • ये लोग लगातार बात करते रहते हैं।
  • बच्चे क्या करते है की अनुपयुक्त वस्तुओ को छेड़ना और उनसे खेलते रहना।
  • कोई भी काम करने से पहले परिणाम के बारे में नहीं सोचना।

3. संयोजन एडीएचडी (Combination ADHD)

इस प्रकार के ADHD में ध्यानाभाव सम्बंधित एडीएचडी (Predominantly Inattentive ADHD) और अति-सक्रियता सम्बंधित एडीएचडी (Predominantly Hyperactive-Impulsive ADHD) दोनों के लक्षण होते है। इस प्रकार का ADHD का सबसे common form है ।

वैसे तो ADHD का कोई स्थाई उपचार नही है लेकिन कुछ उपचारो से इसको कम किया जा सकता है। किसी भी बच्चे का ADHD से प्रभावित होना माता-पिता और बच्चे दोनों के लिए चिंता का विषय होता है।

एडीएचडी(ADHD) से प्रभावित या इसके बिना भी अधिकांश लोगो में , ध्यानाभाव या अति-सक्रीय (Inattentive and Hyperactive ) व्यवहार के कुछ लक्षण होते हैं लेकिन एडीएचडी वाले लोगों में यह अधिक गंभीर होते हैं। यह अधिक बार होते हैं और आपके घर, विद्यालय, कार्य और सामाजिक स्थितियों के काम में हस्तक्षेप करते हैं।

जाने कमर दर्द होने के मुख्य कारण,  हार्ट अटैक से बचने के उपाय

प्रोस्टेट क्या है, लक्षण और इसके बारे में कुछ जानकारी

माइग्रेन से मिलेगा छुटकारा

1 thought on “Adhd Facts: एडीएचडी (ध्यानाभाव एवं अतिसक्रियता विकार) के प्रकार”

Leave a Comment