सूखी खांसी,कुकुर खांसी रात में उठने वाली खांसी अजमाइस इलाज जिस कई बार उपयोग किया जा चूका है। आपको वो दवा बता रहा हूँ।
जानें गठिया के दर्द से तुरंत राहत का नुस्खा
इलाज:-
बेल के पत्तों (जिसे बिल्वपत्र भी कहते है) को साफ़ करने के बाद तवे पर धीमी आंच पर भून ले ध्यान रहे की इतना भूने की बिल के पते जलकर काली राख बन जाए , इस राख को एकदम बारीक पीसकर छान लें। इस बारीक़ रख को एयर टाइट कंटेनर में सुरक्षित रख लें ,अब आपकी ये दवाई तैयार है।
Eye Health Tips: कैसे रखें अपनी आंखों को स्वस्थ
दवा लेने की विधि:-
इसको अपनी आयु के अनुसार आधा ग्राम से लेकर तीन ग्राम तक मात्रा ले और इसमें शहद के साथ या शहद मिलाकर दिन में तीन से चार बार चाटें। लेकिन ध्यान रहे की इसके लेने के आधे घंटे तक कुछ भी खाए पिए नहीं, और बोले भी नहीं। यदि आपको गले में ज्यादा सरसराहट हो या लगे तो एक दो घूँट गरम पानी के पि सकते है।
लू लगना: लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?
इसके आलावा आप गुदा (anus) में शुद्ध सरसों का तेल लगायें। विशेष रूप से बच्चों को जरुर लगायें। यह सूखी खांसी में बहुत फायदेमंद है। इसा करने से एक दो दिन के अंदर खांसी बिलकुल गायब हो जाती है।
आइये जानते है रसोई में छुपे बिना फीस वाले डॉक्टर को
4 thoughts on “सूखी खांसी,कुकुर खांसी रात में उठने वाली खांसी का इलाज”