पूर्ण मत्स्येन्द्रासन क्या है? | Purna Matsyendrasana in Hindi
इससे पहले आप “अर्द्धमत्स्येन्द्रासन” का अभ्यास कर चुके हैं। पूर्ण मत्स्येन्द्रासन नाथपन्थी गुरू योगी मच्छेन्द्रनाथ का आसन है। वे इसी आसन पर बैठकर साधना करते थे, इसलिये इसे ‘पूर्ण मत्स्येन्द्रासन’ कहा जाता है।
और ये भी पढ़े:- सुप्त वज्रासन कैसे करे, विधि और लाभ
पूर्ण मत्स्येन्द्रासन के रोग निदान और लाभ | Purna Matsyendrasana Benefits
- यह आसन रीढ़, जांघों एवं घुटनों की हड्डियों को मजबूत एवं लचकदार बनाता है। शरीर की सभी मांसपेशियों को इससे लाभ पहुंचता है।
- यह मुधमेह, यौन-रोग, कब्ज आदि को दूर करके बल, वीर्य, शुक्राणु की वृद्धि करता है।
- इस आसन से महिलाओं को मासिक धर्म में लाभ होता है।
- इस आसन में ध्यान लगाने से असीम ऊर्जा प्राप्त होती है और चक्र बढ़ जाने से शरीर कान्तिमय होता है।
और ये भी पढ़े:- गरुड़ासन करने की विधि और फायदे
पूर्ण मत्स्येन्द्रासन करने की विधि | Purna Matsyendrasana Steps
सर्वप्रथम आप जमीन पर दरी या कम्बल बिछाकर टांगों को सामने की ओर फैलाकर बैठें। बैठे हुए अपनी दायीं टांग को घुटने से मोड़कर बायीं जांघ के ऊपर रख दें। पैर का एंड बायीं जांघ मूल में टिक जाना चाहिये।
अब बायें घुटने को खड़ा करें और पैर को बैठे हुए, दायें घुटने के ऊपर से ले जाकर भूमि पर पूरे पैर को टिका दें। अब दायें हाथ को बायें घुटने के ऊपर से लाते हुए बायें पैर को पकड़ लें। बायां हाथ पीठ के पीछे की ओर रखें, को बिल्कुल सीधा रखें, ग्रीवा को हा ठोड़ी को बायें कन्धे की ओर ले जायें।
कुछ क्षण इसी स्थिति में रुके रहने के पश्चात् पूर्व स्थिति में आ जायें। कुछ समय विश्राम के पश्चात् फिर दूसरी ओर से क्रिया आरम्भ करें। यह आसन थोड़ा मुश्किल है, परन्तु अर्द्धमस्स्येन्द्रासन का पूरी तरह से अभ्यास हो जाने के बाद ही इस आसन का अभ्यास धीरे-धीरे करने से यह सुगमता से होने लगेगा।
विशेष
इस आसन में दायें पैर को पद्मासन की अवस्था में मोड़कर बायें पैर की जांघ पर रखा जाता है।
पूर्ण मत्स्येन्द्रासन करने का समय
इस आसन को शुरू-शुरू में प्रतिदिन एक बार तथा बाद में पांच बार तक कर सकते हैं। दोनों ओर से एक मानकर गिनती करें।
पूर्ण मत्स्येन्द्रासन में सावधानी | Purna Matsyendrasana Precautions
पूर्ण मत्स्येन्द्रनाथ योग करते समय निम्नलिखित सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए है। इन रोगो में अभ्यास नहीं किया जाना चाहिए
- पेप्टिक अल्सर
- हरनिया
- अतिगलग्रंथिता
- रीढ़ की हड्डी की चोट
- पेट में चोट
- पीठ दर्द
- गर्भावस्था के दो या तीन महीने बाद महिलाओं को अभ्यास नहीं करना चाहिए।
- कटिस्नायुशूल या स्लिप्ड डिस्क के दौरान इस योग को नहीं करना चाहिए।
- घुटने के दर्द के मामले में इसका अभ्यास नहीं किया जाना चाहिए।
Conclusion
पूर्ण मत्स्येन्द्रासन या Purna Matsyendrasana in Hindi में लेख में बताये गए विधि अनुसार इस योग को करे और इसका लाभ लें। और अगर आपको ये हमारी पोस्ट पसंद आयी तो हमें बताये और शेयर जरूर करे।
और ये भी पढ़े