Beauty tips for face in hindi- बदलते मौसम की वजह से हम में से कई लोग ऑयली स्किन जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं। बदलते मौसम और लाइफस्टाइल की वजह से स्किन का ऑयली होना एक आम बात है। आमतौर पर त्वचा चार तरह की होती है- नार्मल स्किन, ड्राई स्किन, ऑयली स्किन और सेंसिटिव स्किन। ऑयली स्किन की समस्या ज्यादातर लड़कियों में बढ़ जाती है और ऑयली स्किन पर मेकअप भी ज्यादा देर तक नहीं ठहरता है। और ऑयली स्किन के कारण ही पिंपल्स और कील-मुहांसे जैसी परेशानियां होने लग जाती हैं। आज हम आपको ऑयली स्किन से बचने के उपाय और कुछ नुस्खे बताने जा रहे हैं जिससे आप ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
आँखों के नीचे काले घेरे या डार्क सर्कल्स हटाने हैं तो बस अपनाएं ये आसान और घरेलू उपाय
क्यों होती है ऑयली स्किन प्रॉब्लम-
- जेनेटिक्स के कारण ।
- ब्यूटी(Beauty) प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल से ।
- मौसम के बदलने से ।
- हार्मोन्स के बदलने से ।
- तनाव के कारण ।
- ज्यादा फ़ास्ट फूड्स और अनियंत्रित डाइट लेने से ।
पुरषों की स्वस्थ त्वचा के लिए घरेलु नुस्खे
क्या हैं ऑयली स्किन से बचने के उपाय- Beauty tips
in hindi for face
- ऑयली फूड्स और फ़ास्ट फूड्स की जगह सेहतमंद आहार खाएं ।
- तला हुआ खाना और ज्यादा मीठी चीज़ों से परहेज करें ।
- रोज़ाना 10 से 12 गिलास पानी पियें ।
- हमेशा बाहर से आने के बाद चेहरे को साफ़ पानी से धोएं ।
- धूप में जाने से पहले हमेशा सनस्क्रीन लोशन लगाएं ।
- मेकअप का इस्तेमाल कम करें और रात को मेकअप लगा कर के कभी ना सोएं ।
- प्रोटीन और विटामिन बी से भरपूर पदार्थों का सेवन करें।
Summer Diet Tips: एक Summer food जो पिंपल्स और दागधब्बे को दूर रख सकता है
क्या हैं ऑयली स्किन से बचने के प्राकृतिक एवं घरेलू नुस्खे-
Beauty tips in hindi
नींबू का रस है कारगर- नीबू का रस और ठंडा पानी मिलाकर कर मिश्रण बना लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे(face) पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक लगा कर रखें। फिर अपने चेहरे को फेस वाश से धोलें।
एक चम्मच नीबू का रस, आधा चम्मच शहद और एक चम्मच दूध लेकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे(face) पर लगा कर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठन्डे पानी से धोलें।
एलो वेरा है बेहतर विकल्प- अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद एलो वेरा जैल को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर 10 से 15 मिनट के बाद पानी से अपने चेहरे को धोलें।
मुल्तानी मिट्टी भी है फायदेमंद- मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिला कर के पेस्ट बना लें और रोज़ाना अपने चेहरे(face) पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं और बाद में चेहरे को साफ़ ठन्डे पानी से धो लें।
दही भी है उपयोगी- दही हमारी स्किन में जमे हुए आयल को सोखने में बहुत उपयोगी है चेहरे को साफ़ पानी से धो कर उसपर दही के लेप को 15 मिनट तक लगा के रखें और उसके बाद ठन्डे पानी से चेहरा धो लें।
अंडा भी है ऑप्शन- ऑयली स्किन के लिए आप अंडे के सफ़ेद भाग को भी यूज कर सकते हैं। अंडे के सफ़ेद भाग को अपने चेहरे पर लगभग 10 से 15 मिनट तक लगा के रखें और बाद में चेहरे को साफ़ पानी से धो लें। Beauty tips in hindi
खूबसूरत चमकती त्वचा चाहती हैं तो लीजिये ये 7 सेहतमंद आहार
अपनी पसंदीदा लिपस्टिक को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स