एडीएचडी (ADHD) क्या है और इसके लक्षण क्या है

एडीएचडी (ADHD) यानि अटेंशन डिफिसिट हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर(Attention-deficit/Hyperactivity Disorder) ये एक मानसिक स्वास्थ्य विकार है। एडीएचडी (ADHD) रोग बच्चों और बड़ों दोनों में हो सकता है लेकिन इस रोग के होने की ज्यादा संभावना बच्चों में होती है। आपको बता दे की इस रोग के लक्षण बच्चों और बड़ों दोनों में अलग-अलग होते हैं। इनको पहचान कर जल्द इलाज और सही डाइट(Diet) द्वारा जल्द रोग से छुटकारा पाया जा सकता है।

और ये भी पढ़े:-एडीएचडी (ध्यानाभाव एवं अतिसक्रियता विकार) के प्रकार

एडीएचडी(ADHD) क्या है

एडीएचडी(ADHD) एक दिमाग से संबंधित विकार है जो रोगी के व्यवहार में अति-सक्रियता (Hyper Active) आ जाती है। इस रोग से पीड़ित एक कार्य पर अपना ध्यान केंद्रित करने या लंबे समय तक बैठ नहीं पाता हैं। ये बीमारी लड़को में ज्यादा होती है लड़कियों में कम होती है। ये पौष्टिक तत्वों की कमी के कारन हो सकता है।

इस बीमारी के होने पर व्‍यवहार में बदलाव आ जाता है। याद्दाश्‍त भी कमजोर हो जाती है। अटेंशन डेफिसिट हायपरएक्टिविटी(Attention-deficit/Hyperactivity Disorder)) यानी एडीएचडी(ADHD) का मतलब है, किसी भी चीज़ पर ध्यान केंद्रित कर नहीं पाता है और क्षमता का सही उपयोग नहीं कर पाता।

और ये भी पढ़े:-माइग्रेन से मिलेगा छुटकारा

आमतौर पर इसका निदान जब बच्चा स्कूल जाने लगे तब हो जाता है क्योंकि जब बच्चे को ध्यान केंद्रित की समस्या शुरू होती है। एडीएडी से प्रभावित बच्चे बहुत अधिक सक्रिय(Hyper Active) हो सकते हैं और ये अपने आवेगों को control नहीं कर पाते हैं। इनका ये व्यवहार उनके स्कूल और घर के जीवन में हस्तक्षेप करता है।

एडीएचडी की समस्या जब वयस्कों में होती है तो उन्हें समय प्रबंधन करने में , व्यवस्थित रहने में , लक्ष्य निर्धारित करने और नौकरी खोजने में परेशानी हो सकती है। कभी कभी उन्हें रिश्तों को बनाने या निभाने में दिक्कत आने लगती, आत्मसम्मान की कमी हो सकती हैं।

मानना है है की कुछ रसायनो के उपयोग और मानसिक कमजोरी के कारण ऐसा हो सकता है। एक अध्ययन के अनुसार इन 20 वर्षो में एडीएचडी के मरीज ज्यादा बढ़े है। ये समस्या स्कूल के बच्चो को 4% से 12% के बीच प्रभावित करता है।

और ये भी पढ़े:-सर दर्द को नहीं करे नजरअंदाज !

बच्चों में एडीएचडी के लक्षण (ADHD Symptoms)

  • ध्यान देने में समस्या आना और अपना ध्यान अक्सर भटकना।
  • किसी की बात को ध्यान से नहीं सुनना।
  • किसी भी काम को सही तरीके से न कर पाना।
  • जब कोई दूसरा बात कर रहा हो तो बिच में बोलना।
  • बहुत अधिक बातूनी होना।
  • लापरवाही से हमेशा मामूली गलतियां करना।
  • अपनी बारी का इन्तजार नहीं कर पाना और सयंम नहीं रख पाना।
  • एक जगह बैठने में दिक्कत होना और लगातार कुछ ना कुछ करते रहना।
  • जब कोई निर्देश दे रहा हो तो निर्देशों का पालन ना करना, उन्हें न सुनना और न ही उन पर ध्यान देना।
  • छोटी-छोटी बातें भूल जाना।
  • हमेशा व्याकुल रहना।
  • नोटबुक व होमवर्क आदि भूल जाना।
  • बहुत ज्यादा शरारती होना।

और ये भी पढ़े:-टॉन्सिल में संक्रमण चिंता की बात

वयस्कों में एडीएचडी के लक्षण (ADHD Symptoms)

  • आसानी से किसी भी चीज से ध्यान हट जाना।
  • जल्द ही किसी भी बात पर व्याकुल होना।
  • किसी भी काम का योजनाबद्ध ना होना।
  • अक्सर बातें भूल जाना।
  • बातों में टालमटोल करना।
  • अधिकतर किसी काम में देरी करना।
  • हमेशा उदासी भरा रहना।
  • रिश्तों से जुड़ी समस्याएं होना।
  • नौकरी की समस्या पैदा होना।
  • ड्रग या किसी और नशीली चीज़ की लत होना।
  • डिप्रेशन में रहना।

 

प्रोस्टेट का घरेलु उपचार और परहेज,  जाने कमर दर्द होने के मुख्य कारण

प्रोस्टेट क्या है, लक्षण और इसके बारे में कुछ जानकारी

हार्ट अटैक से बचने के उपायजाने हार्ट अटैक आने के संकेत

1 thought on “एडीएचडी (ADHD) क्या है और इसके लक्षण क्या है”

Leave a Comment